लंबी दूरी पर चलने वाली बसों में होंगे दो ड्रायवर

0

भोपाल। खरगोन में हुई बस दुर्घटना के बाद अब परिवहन विभाग ने लंबी दूरी पर चलने वाली बसों में दो ड्राइवर रखने की बात कही है। वहीं डोंगरगांव में हुई बस दुर्घटना में बस का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और परमिट निलंबित कर दिया गया है।
परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि लंबी दूरी पर चलने वाली यात्री बसों में 2 ड्रायवर होंगे। इससे यात्री बसों में वाहन चालकों की थकान और नींद के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। उन्होंने सभी बस आपरेटर्स एवं अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि खरगोन जिले के डोंगर गाँव में हुई बस दुर्घटना में माँ शारदा ट्रेवल्स कंपनी की बस का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और परमिट निलंबित कर दिया गया है। राजपूत ने बताया कि बस दुर्घटना में मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायक प्रदान की जा रही है। सामान्य घायल यात्रियों को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Leave A Reply

To Top