ब्राह्मण, जाट समाज सम्मेलन के जरिए करेगा शक्ति प्रदर्शन

0
भोपाल। चुनावी साल में समाजों द्वारा सरकार के सामने शक्ति प्रदर्शन करने का सिलसिला अब तेज हो चला है। राजधानी में लगातार अलग-अलग समाज शक्ति प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार के सामने रख रहे हैं। इस सिलसिले के तहत अब राजधानी में 14 मई को जाट समाज और 4 जून को ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए दलित, आदिवासी, राजपूत और साहू संगठन के शक्तिप्रदर्शन किए गए। अब राजधानी भोपाल में ब्राहम्ण और जाट समाज भी बड़े आयोजन कर अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में हैं। 14 मई को जाट समाज और 4 जून को ब्राह्मण समाज भोपाल के भेल दशहरा मैदान में लाखों की संख्या में जमावडा कर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे। दोनों की दल अपने अपने हक और पुरानी मांग पूरी करने के लिए सरकार से अपील करेंगे। जाहिर है। जो दल इनकी मांगे पूरी करेगा। समाज के लोग उनका ही साथ देंगे। उधर कांग्रेस भाजपा पर समाज और जातियों की अनदेखी के आरोप लगा रही है। तो वहीं भाजपा का दावा है कि उसने चुनाव के पहले ही सभी समाजों और जातियों को साध लिया है।

Leave A Reply

To Top