हिंदुजा ग्रुप के अध्यक्ष एसपी हिंदुजा का 87 साल की उम्र में लंदन में हुआ निधन

0

नई दिल्ली. हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा का 87 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया. हिंदुजा परिवार के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि एसपी हिंदुजा कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे.

प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार को आज हमारे परिवार के संरक्षक और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा के निधन की घोषणा करते हुए भारी दुख हो रहा है. वह परिवार के मेंटर थे. उन्होंने अपने मेजबान देश यूके और अपने देश भारत के बीच मजबूत संबंध बनाने में अपने भाइयों के साथ बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ग्रुप के पास 14 अरब डॉलर की संपत्ति

देश में ट्रक बनाने के कारोबार के अलावा हिंदुजा ग्रुप बैंकिंग, केमिकल्स, पावर, मीडिया और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा है. ग्रुप की कंपनियों में ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड और इंडसइंड जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. हिंदुजा बंधु चार भाई हैं. ग्रुप के पास 14 अरब डॉलर की संपत्ति है.

साल 1914 में हुई थी हिंदुजा ग्रुप की स्थापना

हिंदुजा ग्रुप की स्थापना साल 1914 में श्रीचंद परमानंद ने की थी. हिंदुजा समूह का कारोबार दुनिया के 38 देशों में फैला है और कंपनी में करीब डेढ़ लाख कर्मचारी काम करते हैं. श्रीचंद परमानंद के चार बेटे हैं.

Leave A Reply

To Top