दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन की शुरूआत में भारी बिकवाली के चलते कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 18300 अंकों के स्तर के करीब आ गया है.
आज शेयर बाजार के खुलते ही चौतरफा बिकवाली है. निफ्टी पर ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स आधे प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी सहित अन्य इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 352 अंकों की कमजोरी है और यह 61,454 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 102 अंक टूटकर 18319 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है. वहीं सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हें. आज के शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए. सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,87,90,710.06 करोड़ रुपये था, जो आज 9:35 बजे यह घटकर 2,85,53,792.12 करोड़ रुपये रह गया.