प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज के संगम में सोमवार सुबह स्नान करते समय दो युवक गहराई में चले गए. मध्य प्रदेश के सतना से आए तीन लड़के डूबे थे. एक को तो जल पुलिस की टीम ने बचा लिया. दो की तलाश में जल पुलिस और गोताखोरों की टीम लगी हुई है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. गंगा में डूबने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
नगर निगम में सफाई कर्मचारी के रिश्तेदार हैं दोनों लड़के
प्रयागराज के संगम जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव ने बताया कि नगर निगम सफाई कर्मचारी बबलू के दो रिश्तेदार एमपी के सतना से प्रयागराज आए हुए थे. आज सुबह बबलू दोनों रिश्तेदारों आदित्य कुमार (21) पुत्र नन्हे लाल और गोविंद कुमार (19) पुत्र कामता प्रसाद को गंगा में स्नान कराने ले गया था. संगम स्नान के दौरान तीनों साइड में करीब 300 मीटर अंदर संगम में चले गए. बैरिकेडिंग लगी होने के बावजूद उसे पार करके तीनों लड़के गहराई में नहाने गए थे. जल पुलिस के लोग वहां मौजूद थे. वह लोग मना कर रहे थे, लेकिन तीनों माने नहीं.
बैरिकेडिंग डाक कर स्नान करते समय डूब गए थे
पुलिस ने बताया कि गहराई में जाने की वजह से जब तीनों डूबने लगे तो लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर घाट पर मौजूद जल पुलिस की टीम बचाने दौड़े. बबलू को तो जल पुलिस वालों ने पकड़ लिया और बाहर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच गई. लेकिन आदित्य और गोविंद गहरे पानी में समा गए. उन्हें बचाया नहीं जा सका. पता चलने पर जल पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर कड़ेदीन यादव, दारागंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. गोताखोर और जल पुलिस की टीम गंगा में संगम में डूबे दोनों लड़कों की तलाश में जुटी हुई है.
इंस्पेक्टर जल पुलिस कड़ेदीन यादव ने बताया कि दोनों लड़कों के घरवालों को सूचित कर दिया गया है. दोनों लड़के रिश्तेदार के यहां आए थे. वहां से संगम स्नान करते समय डूब गए. जाल और कटिया डालकर दोनों की खोजबीन कराई जा रही है.