पांच महीनों से नहीं मिला कर्मचारियों को महंगाई भत्ता

0

भोपाल।  प्रदेश में पिछले 5 महीने से महंगाई भत्ते का आदेश नहीं हुआ है जिससे कर्मचारियों में असंतोष है। कर्मचारियों का कहना है कि इस कारण उन्हें को वेतन में 620 से लेकर 5640 रुपये महीने तक का नुकसान हो रहा है। इस तरह कर्मचारी 5 महीने में 3100 से 28200 रुपये तक का नुकसान उठा चुके हैं। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि जल्द ही महंगाई भत्ते का भुगतान कराएं।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में वृद्धि कर 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई राहत प्रदान कर दिया है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 5 माह बीतने के बाद भी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 9 प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। इससे कर्मचारियों को लगभग 600 करोड़ का नुकसान हो चुका है। प्रदेश के कार्यरत कर्मचारियों को 620 से 5640 तक हर महीने वेतन कम मिल रहा है वहीं राज्य के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तो और अधिक नुकसान हो रहा है। उन्हांने कहा कि राज्य शासन द्वारा महंगाई भत्ता, महंगाई राहत समय पर न देने के बाद पिछले कई सालों से कर्मचारियों को एरियर भी नहीं दिया जाता है जिससे उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। लगातार हो रहे आर्थिक नुकसान से कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।
तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कर्मचारियों को जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 9 प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश शीघ्र जारी करने एवं जुलाई 2019 से बकाया मंहगाई भत्ता, महंगाई राहत कर्मचारियों के खाते में जमा करने की मांग की है।

Leave A Reply

To Top