कलेक्टर से की शिकायत, कराई एफआईआर
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर चलाए जा रहे जन सेवा अभियान -2 में सागर कलेक्टर को मिली शिकायत के बाद उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया। मुख्यमंत्री विवाह योजना की सामग्री में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराकर दो लोगों को गिरफतार कराया है।
जनकारी के अनुसार अभियान अंतर्गत सागर जिले में 17 मई को आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के हितग्राहियों ने उनको उपहार स्वरूप प्राप्त एलईडी टीवी में बार-बार खराबी आने संबंधी आवेदन दिया। कलेक्टर सागर दीपक आर्य ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संदेह के आधार पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सागर से 19 मई को सीआरपीसी की धारा 420, 467, 468 एवं 471 में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही करते हुए मामले आरोपी प्रीति साहू के पति मुकेश साहू मेसर्स एसआरके इंटरप्राइजेस से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने एलईडी टीवी, नई दिल्ली से क्रय किया जाना बताया। जानकारी के आधार पर सागर से मुकेश साहू एवं नई दिल्ली से एक अन्य आरोपी राजू गुप्ता को भी हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।