कमलनाथ सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी भाजपा

0
योजनाओं में अनियमितता की जानकारी निकालेगी आरटीआई के तहत
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गर्माहट दिनों दिन बढ़ती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस लगातार एक-दूसरे को घेरने का काम कर रहे हैं। भाजपा ने अब तय किया है कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल की योजनाओं में हुई अनियमितताओं की जानकारी आरटीआई के जरिए निकाल कर भ्रष्टाचार और अनियमितता का खुलासा किया जाए। वहीं भाजपा के इस फैसले पर कांग्रेस ने कहा हम 18 साल की सरकार के घोटाले उजागर करेंगे।
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि नवंबर 2018 से मार्च 2020 तक 15 महीने रही कमलनाथ सरकार में अनेकों घोटाले हुए हैं। जिनका खुलासा करने के लिए भाजपा राइट टू इंफॉर्मेशन (सूचना का अधिकार) कानून की मदद लेगी। आरटीआई लगाकर घोटालों का खुलासा किया जाएगा। आज की बैठक में यह फैसला लिया गया है। भाजपा के इस फैसले पर कांग्रेस ने चैलेंज दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि भाजपा को चैलेंज है कि वो आरटीआई लगाए। एक बात साफ है कि आरटीआई से कुछ नहीं मिलने वाला, लेकिन ऐसा ना हो कि आरटीआई से 18 साल की सरकार के घोटाले उजागर हो जाएं।

Leave A Reply

To Top