मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगद, अमरूद और करंज के पौधे लगाए

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में बरगद, अमरूद और करंज के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कु. राध्या वाघेला ने अपने जन्म-दिवस पर साथ पौध-रोपण किया। उनके परिवार के सदस्य श्री पूनमचंद वाघेला, शरद वाघेला, श्रीमती अर्चना वाघेला और दैविक वाघेला उपस्थित थे। सभी लोगों ने पौध-रोपण के साथ श्रमदान भी किया।

Leave A Reply

To Top