अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर, 20 एकड़ जमीन वापस ली

0
लीज खत्म होने के बाद भी था कब्जा, सौ करोड़ कीमत है जमीन की
भोपाल। राजधानी में जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। कार्रवाई कर शासन की 20 एकड़ जमीन पर कब्जा वापस लिया गया है। इस जमीन की लीज खत्म कर निरस्त कर दी गई थी। कब्जे धारी से 20 एकड़ जमीन वापस ली, जिसकी कीमत 100 करोड़ से अधिक आंकी गई है।
जिला प्रशासन इस जमीन का पुनर्स्थापन करने वाली है। सेवानिया गोंड में कार्रवाई के दौरान एसडीएम टीटी नगर संतोष, तहसीलदार अविनाश मिश्र, नगर निगम का अमला मौके पर मौजूद है। कार्रवाई को लेकर एसडीएम संतोष बिटोलिया का कहना है कि 100 करोड़ से अधिक जमीन की कीमत बताई जा रही है। गोकुल नाम के व्यक्ति को जमीन लीज पर दी गई थी। जिसकी लीज खत्म हो चुकी है। संबंधित व्यक्ति को लीज खत्म होने को लेकर नोटिस भी दिया जा चुका है। वहीं इस जमीन पर कुछ ऐसे निर्माण थे, जिन्हें ध्वस्त किया जा रहा है। क्योंकि यह काफी जर्जर हालत में थे।

Leave A Reply

To Top