मिर्ची बाबा पर जेल में कैदियों ने किया हमला

0
भोपाल। बलात्कार मामले में जेल में बंद मिर्ची बाबा पर आज राजधानी के सेंट्रल जेल में दो कैदियों ने हमला कर दिया। बाबा के सिर में चोट आई है। बताया जा रहा है कि टीवी का चैनल बदलने को लेकर हुए विवाद में बाबा की कैदियों ने पिटाई कर दी। बाद में कैदियों को बाबा की बैरक से हटा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार जेल में बंद मिर्ची बाबा का टीवी पर चैनल बदलने को लेकर कैदियों से विवाद हुआ था। इस विवाद में बाबा पर हमला किया गया। इसके बाद दोनों कैदियों को बैरक से हटा दिया गया है। जेल प्रशासन विवाद को मामूली विवाद बता रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो बाबा की इस विवाद के दौरान कैदियों से पिटाई कर दी, जिसमें उनके सिर और हाथ में चोट आना बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि मिर्ची बाबा पर रायसेन की रहने वाली 28 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में बलात्कार का केस दर्ज कराया है। बाबा को ग्वालियर के होटल से 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। तब से बाबा केन्द्रीय जेल भोपाल में बंद है. महिला का आरोप था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर बलात्कार किया।

Leave A Reply

To Top