डीजीपी कार्यालय का कर्मचारी बनकर पुलिसकर्मियों से करता था धोखाधड़ी

0

ट्रांसफ़र, पोस्टिंग के नाम पर धमकी देकर करता था ठगी
भोपाल। भोपाल पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो पुलिस अधिकरियों को ही ट्रांसफ़र, पोस्टिंग के नाम पर धमका रहा था। महज 5 वीं कक्षा पास आरोपी बुद्धसेन मिश्रा डीजीपी कार्यालय का वरिष्ठ अधिकारी बनकर पुलिस कर्मचारियों को ट्रांसफर और विभागीय जांच की धमकी देता था। धमकी देकर धोखाधड़ी करने का प्रयास करने वाले इस अपराधी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
सिर्फ पांचवी पास इस आरोपी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों को अपना निशाना बनाया है। आरोपी 5 वीं पास होने के बावजूद इतना शातिर था कि वह गूगल से जिले के पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर ढूंढकर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को कॉल करता था। आरोपी अधिकारी, कर्मचारी को कॉल करके धमका कर पैसों की मांग करता था। बता दें की शातिर आरोपी फोन पर अधिकारी के लहजे में बात करके सस्पेंड करने की धमकी भी देता था।
जुन्नारदेव में हो चुका है गिरफ्तार
पकड़े गए युवक के पास से 50 से भी ज्यादा शासकीय अधिकारी, कर्मचारी के कांटेक्ट की सूची मिली है, वही यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी जिला छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हों चुका है। आरोपी रीवा का रहने वाला है और इंदौर में गार्ड की नौकरी के दौरान वायरलेस सेट पर बात करते करते उसे इस तरह से फ्रॉड करने का प्लान बनाया था।

Leave A Reply

To Top