सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का गर्मी का अवकाश किया निरस्त

0
भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का गर्मी का अवकाश शिक्षा विभाग ने निरस्त कर दिया है। शिक्षकों को स्कूल आने के आदेश विभाग ने जारी किए हैं। स्कूलों में चल रहे नामांकन कार्य, एडमिशन के चलते यह फैसला लिया गया है। आदेश का पालन न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नामांकन  और एडमिशन  का कार्य शुरू हो गया है। जिसके चलते शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियां समाप्त कर दी गई हैं। इसी के साथ शिक्षकों को वापस काम पर आने का आदेश जारी किया गया है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए गर्मियों का अवकाश 1 मई से 9 जून तक था। वहीं छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक रहेगा।

Leave A Reply

To Top