शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,600 के करीब

0

भारतीय शेयर बाजार सोमवार 5 जून को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 240 अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 18,600 के पास पहुंच गया.

इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 240.36 यानी कि 0.38% प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,787.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.75 अंक यानी कि 0.32% प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,593.85 के स्तर पर बंद हुआ. ऑटो, कैपिटल गुड्स, यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल शेयरों में देखने को मिली. इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 92,000 करोड़ रुपये बढ़ गई.

सेंसेक्स के आज 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इसमें भी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में सबसे अधिक 1.09% की गिरावट रही. इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), नेस्ले इंडिया (Nestle India), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 0.59% से लेकर 1.02% तक लुढ़ककर बंद हुए.

Leave A Reply

To Top