बिरसा मुंडे की पुण्यतिथि पर होंगे कार्यक्र्रम
भोपाल। चुनावी साल में कांग्रेस एक बार फिर से आदिवासी अंचलों में सक्रियता बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है। 9 जून को बिरसा मुंडे की पुण्यतिथि पर कांग्रेस द्वारा आदिवासी बहुल सीटों पर फोकस करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत वन मंत्री विजय शाह के संसदीय क्षेत्र हरसूद में प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खुद पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश में करीब 21 फीसदी आदिवासी मतदाताओं को कांग्रेस की ओर रिझाने के लिए अब कांग्रेस ने तेजी से आदिवासी अंचलों में कार्यक्रम करना शुरू किया है। इसके चलते आदिवासी जननायक बिरसा मुंडे की पुण्यतिथि 9 जून को कांग्रेस हर आदिवासी बहुल विधानसभा सीटों पर कार्यक्रम करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 9 जून को हरसूद से चुनावी शंखनाद करेंगे। हरसूद विधानसभा क्षेत्र से आदिवासी सीटों पर चुनाव प्रचार का आगाज किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र से वन मंत्री विजय शाह विधायक हैं। वे लगातार इस सीट पर जीतते आ रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर पहले से ही फोकस किया हुआ है। यहां पर दिग्विजय सिंह भी पूर्व में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।