अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में जुड़ेंगे 25 करोड़ से ज्यादा लोग

0
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में 25 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ेंगे। प्रदेश के सभी स्कूलों, वार्ड, ग्राम और योग को समर्पित संस्थाओं को योग दिवस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
अंतरराश्टीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जबलपुर में राश्टीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसकी तैयारी के लिए आज केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल राजधानी भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक में बताया गया कि प्रदेश की सभी स्कूलों, वार्ड, ग्राम और योग को समर्पित संस्थाओं को योग दिवस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग की थीम पर हो रहे इस कार्यक्रम से जन-जन को योग की सकारात्मकता से जुड़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम से 25 करोड़ लोगों को जोड़ा जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी का अवसर मिला है। जबलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयारियाँ जारी हैं।

Leave A Reply

To Top