गंगा, जमना स्कूल पर चल सकता है बुल्डोजर

0
गृह मंत्री ने कहा प्याज की छिलकों की तरह उघड़ रही परतें
भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि दमोह के विवादित गंगा जमना स्कूल में कथित धर्मांतरण के मामले में जांच सही दिशा में जा रही है। मामले में प्याज के छिलकों की तरह परतें उघड़ रहीं हैं। गृह मंत्री ने इशारा भी दिया कि स्कूल पर बुल्डोजर भी चल सकता है।
मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि दमोह मामले में जांच की जा रही है। परतें उघड़ रहीं हैं। जांच सही दिशा में जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों, इस तरह की फिरकापरस्त ताकतों और माफिया पर प्रदेश में बुलडोजर चलता ही है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक परत खुलती जा रही है, जो फरार हैं, जितने भी फिरका परस्त लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि हिजाब से शुरू हुआ मामला धर्मान्तरण और टेरर फंडिंग के आरोपों तक पहुंचा तो रविवार को स्कूल की प्रिंसिपल, एक टीचर और चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस बीच अब प्रशासन स्कूल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। दमोह नगर पालिका ने गंगा जमना स्कूल के नाम एक नोटिस जारी किया है।

Leave A Reply

To Top