भोपाल। अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 20 अगस्त से राजधानी भोपाल में डेरा डालेंगे।
प्रदेश के सभी जिलों से आए संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आए अध्यापकों ने आज वाहन रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संयुक्त मोर्च के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 20 अगस्त से भोपाल में डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर से डेढ़ लाख शिक्षक शामिल होंगे। राजधानी पहुंचे अध्यापकां ने ज्ञापन सौंपने के पहले ष्शाहजहांनी पार्क में एक सभा की। सभा में मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की तैयारी वे संकुल स्तर, ब्लाक और जिला स्तर पर करेंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन मिलने तक संयुक्त मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा पेंशन परिवर्तन रैली में सैकड़ों की संख्या में अध्यापकों ने भाग लिया।
प्रदेश के सभी जिलों से आए संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आए अध्यापकों ने आज वाहन रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संयुक्त मोर्च के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 20 अगस्त से भोपाल में डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर से डेढ़ लाख शिक्षक शामिल होंगे। राजधानी पहुंचे अध्यापकां ने ज्ञापन सौंपने के पहले ष्शाहजहांनी पार्क में एक सभा की। सभा में मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की तैयारी वे संकुल स्तर, ब्लाक और जिला स्तर पर करेंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन मिलने तक संयुक्त मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा पेंशन परिवर्तन रैली में सैकड़ों की संख्या में अध्यापकों ने भाग लिया।