सतपुडा भवन अग्निकांड: जांच दल ने तीसरी से छटवीं मंजिल का तीसरी बार दौरा किया, 14 सेम्पल एकत्र किए

0

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन की तीसरी से छटवीं मंजिल तक लगी भीषण आग के बाद एक जांच समिति का गठन किया गया। जांच समिति ने ने आज 12.30 बजे आग से प्रभावित सतपुडा भवन के पश्चिम विंग की तीसरी से छठी मंजि़ल का तीसरी बार दौरा किया गया।

सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान 14 सेम्पल जांच के लिए एकत्र कर राज्य स्तरीय फ़ोरेंसिक साइंस लैब्रॉटॉरी सागर को जांच के लिए भेजा गया। जांच के बाद एकत्रित सैम्पल को सील बंद कर सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए है। जांच समिति पहले दिन 7 कर्मचारी अधिकारियों के बयान पंजीबद्ध किए गए थे, इसके बाद दो दिन पीडब्ल्यूडी व ईएडंएम विंग के वरिष्ठ इंजीनियर व फायर पितम सेफ़्टी इन्स्पेक्टर सहित अन्य करीब 20 कर्मचारी, अधिकारियों के बयान पंजीबद्ध किए जाएगे। जांच समिति द्वारा सतपुडा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेस्मेंट करने और सतपुडा भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को प्रारम्भ करने के सम्बंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु अवगत कराया गया है। जांच समिति जाँच प्रतिवेदन तैयार कर 2 दिवस में राज्य शासन को सौपेग़ी।

Leave A Reply

To Top