वॉशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध का समाधान चीन नहीं बल्कि भारत कर सकता है। बता दें कि चीन, रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता कराने की कोशिशों में जुटा हुआ है। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा ने कहा कि भारत के रूस के साथ पुराने संबंध हैं, ऐसे में भारत को अपने संबंधों के चलते पुतिन से बात करनी चाहिए और यूक्रेन युद्ध का समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए। एमी बेरा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पीएम मोदी के आगामी अमेरिका दौरे में उनके और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच यूक्रेन संकट पर कोई बात होगी या नहीं।
एमी बेरा ने कहा कि भारत, यूक्रेन संकट को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकता है। भारत के रूस के साथ पुराने संबंध रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं क्योंकि हम ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सीजफायर के लिए दोनों पक्षों में समझौता कराने में जुटे हैं लेकिन मुझे लगता है कि भारत को यह काम करना चाहिए।