भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को राजधानी भोपाल में कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का मंत्र देंगे। वे कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल आएंगे। इस दौरान वे राजधानी भोपाल से ही प्रधानमंत्री मोदी देश भर के 10 लाख से ज्यादा बूथों पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित कर यह बताएंगे कि वे अपना-अपना बूथ कैसे मजबूत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की सबसे खास बात भोपाल में ही मौजूद पार्टी के तीन हजार के लगभग वो कार्यकर्ता होंगे, जिनका चयन देश भर से किया गया है, जिन्हें न केवल प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने का मौका मिलेगा, बल्कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्हें प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने और सवाल पूछने का भी मौका मिलेगा।
सक्रिय हुआ भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व सक्रिय हो गया हैं। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भोपाल पहुंचे हैं। वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। आज दोनों नेताओं ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का जायजा लिया। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोदी 27 जून को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।