उज्जैन जिला कांग्रेस अध्यक्ष को दिया नोटिस

0

उज्जैन शहर अध्यक्ष रवि भदौरियापद से भी किया मुक्त, जवाब के बाद होगा भविष्य तय
भोपाल। उज्जैन वायरल ऑडियो मामले में कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। उज्जैन शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के जवाब आने तक पद से मुक्त किया गया है। नोटिस के जवाब पर रवि भदौरिया का भविष्य तय होगा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रवि भदौरिया ने कहा था कि धार्मिक नगरी उज्जैन से किसी मुसलमान का टिकट नहीं होगा। इस वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद उज्जैन शहर अध्यक्ष पर अनुशासन का डंडा चला है। हालांकि भदौरिया ने इस ऑडियो में उनकी आवाज को अपनी होने से इंकार किया है। इस ऑडियो में उनकी आवाज जैसी आवाज में एक नेताजी प्रदेश नेतृत्व को चुनौती देते सुनाई दे रहे हैं और वे कांग्रेस की महिला नेता नूरी खान के चुनाव लड़ने को उनकी सहमति के बिना कहते सुनाई दे रहे हैं। इस ऑडियो पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह ने नोटिस भी थमा दिया और तीन दिन में नोटिस का जवाब मांगा गया था । इसके बाद उन्हें पद मुक्त कर दिया गया।

Leave A Reply

To Top