जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुए पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस शो को ओटीटी प्लेटफार्म पर 24*7 स्ट्रीम किया जा रहा है. ऐसे में दर्शकों की हर वक्त नजर शो पर हमेशा बनी रहती है. जहां से दर्शक शो की हर अपडेट लेते रहते हैं. जिसके चलते लोगों को अपने फेवरेट कंटेस्टेंट से जुड़े कुछ बड़े खुलासे भी देखने को मिल रहे हैं.
बिग बॉस के शो में आपने दर्शकों को हर रोज नए कपड़ों में देखा होगा. ऐसे में कुछ लोगों को अक्सर कंफ्यूजन हो जाती है कि कंटेस्टेंट के पास रोज नई ड्रेस कहां से आ जाती है. लेकिन बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स बातों ही बातों में ये खुलासा कर रहे हैं कि उनके कपडे कोलेब्रशन द्वारा एक दिन इस्तेमाल करने के लिए लिए होते हैं, जिनके लिए पैसे नहीं लगते. इस दौरान कंटेस्टेंट अकांक्षा पुरी ने भी एक बड़े सस्पेंस से पर्दा हटा दिया है. अकांक्षा को उनके को-कंटेस्टेंट पूजा भट्ट और साइरस के साथ बात करते हुए देखा गया.
ऐसे में बिग बॉस के घर में जब साइरस ने अकांक्षा के टैटू की तरफ इशारा करते हुए पूछा कि, इस तरह के टैटू बनवाना तो काफी महंगा होगा. तो इसके जवाब में अकांक्षा ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि,”हम तो एक्टर्स हैं. हम पैसे क्यों देंगे. हम तो कोलैब्रेशन करेंगे.”
आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर मिलियन में फैन फॉलोविंग होने की वजह से कई सेलिब्रिटी कपड़े, वन टाइम यूज प्रोडक्ट्स, सैलून और टैटू जैसी सर्विसें फ्री में लेते हैं. वहीं एक्टर्स फ्री की चीजों के बदले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन चीजों की ऐड कर देते हैं. अकांक्षा की बातों से साफ है कि,”कई एक्टर्स फ्री के इस फॉर्मूले को काफी पसंद करते हैं.”
बिग बॉस के घर में अविनाश सचदेव की एक्स पलक भी ये कहते हुए नजर आईं कि, कोलैब्रेशन करके हम भी ये चीज (नाम मेकर्स ने म्यूट किया था) मंगवा लेंगे. जाहिर है फ्री की चीजों के लिए एक्टर्स का क्रेज बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स के बीच आसानी से देखा जा सकता है. छोटे पर्दे पर ऑन एयर होने वाला बिग बॉस अमूमन एक घंटे का ही एपिसोड होता है. जिसमें काफी सारी चीजें काट दी जाती थी. लेकिन बिग बॉस ओटीटी हमेशा लाइव होने के चलते फैंस इन छोटी-छोटी बातों को चुटकियों में नोटिस कर लेते हैं.