हुक्का बार संचालकों पर दर्ज कराई एफआईआर

0

भोपाल। राजधानी में जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर हुक्का बार संचालकों पर शिकंजा कसना  शुरू किया है। जिला प्रशासन ने बैरागढ़ सहित अन्य इलाकों में हुक्का बार संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी है। आबकारी अमले द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।  इसके तहत धारा 144 के अंतर्गत जिला भोपाल में ई-हुक्का, निकोटिन हुक्का प्रतिबंधित किया गया था। जिसके क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु  एसडीएम बैरागढ़, आबकारी अधिकारी,थाना प्रभारी, खाद्य व औषधीय अधिकारी की संयुक्त टीम को हुक्का बारों पर सघन चेकिंग की गई। जिसमें सेवन ओक रेस्टोरेंट ,बैरागढ़, हाईडआउट, गाँधीनगर, लेटिट्यूट, एमपीनगर पर हुक्का संचालन पाये जाने पर आबकारी विभाग द्वारा हुक्का संचालकों के विरुद्ध संबंधित थाना क्षेत्रों में भा.द.वि. धारा 188 कार्यवाही की एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई।

Leave A Reply

To Top