परिवहन विभाग की अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

0

शिकायत के बाद भोपाल आरटीओ, एआरटीओ को हटाया
भोपाल। राजधानी भोपाल की एआरटीओ अनपा खान पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर धर्म के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगा है। परिवहन विभाग में कार्य करने वाले एजेंटों ने आरटीओ संजय तिवारी को पत्र लिखकर इस तरह के आरोप लगाते हुए खान की शिकायत की है। इस शिकायत को विभाग ने गंभीरता से लिया और आरटीओ संजय तिवारी एवं एआरटीओ अनपा खान को हटा दिया।
आरटीओ संजय तिवारी से शिकायत करते हुए आरटीओ एजेंटों ने लिखा है कि अनपा खान वर्ग विशेष के एजेंट के तुरंत काम करती हैं, जबकि हिंदू भाइयों के एजेंटों का कोई काम नहीं करती है। इसके साथ ही शिकायत में आरोप ये भी लगाए हैं कि हिंदू एजेंटों से काम के लिए मनमाने पैसे वसूल किए जाते हैं और काम भी नहीं किए जाते हैं। जिससे वो परेशान हैं और शिकायत करने पर धमकी देती है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। ऐसी परिस्थिति बनी रही तो आरटीओ में कभी भी हिंदू मुस्लिम का दंगा हो सकता है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए, क्योंकि ये पिछले 5 साल से चल रहा है। महिला अधिकारी पर सिर्फ भेदभाव के नहीं भ्रष्टाचार के भी आरोप लग चुके हैं।
आरटीओ, एआरटीओ पर गिरी गाज
एजेंटों के शिकायती पत्र को लेकर परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरटीओ संजय तिवारी और एआरटी अनपा खान को हटा दिया है। जारी आदेश में लिखा गया है कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में भ्रष्टाचार के संबंध में समाचार प्रकाशित हुआ है, जिसमें कथित रूप से एआरटीओ द्वारा हस्तलिखित पर्चा भी शामिल है। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। आरटीओ का अपने अधीनस्थों एवं कार्यालयीन गतिविधियों पर नियंत्रण का अभाव भी प्रथम दृष्टया परिलक्षित हो रहा है। इस कारण प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से हटाकर परिवहन आयुक्त कैम्प कार्यालय भोपाल अटैच किया जाता है। वहीं एआरटीओ अनपा खान को भी तत्काल प्रभाव से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल से हटाकर परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर अटैच किया जाता है। आदेश में बताया गया है कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का प्रभार अस्थायी रूप से अग्रिम आदेश तक रंजना कुशवाह, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल को दिया जाता है।

Leave A Reply

To Top