पचास बेड वाले नर्सिंग होम का वार्षिक शुल्क होगा 5 हजार

0

नए आदेश के अनुसार होगा शुल्क निर्धारण
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर पालिक निगम भोपाल के आयुक्त को नर्सिंग होम, अस्पतालों को स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत वर्गीकृत कर उनके लाइसेंस शुल्क का निर्धारण नए आदेश के अनुसार करने के निर्देश दिए हैं। सिंह ने बताया है कि नए निर्देश मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन भोपाल के पदाधिकारियों के साथ चर्चा एवं सहमति के बाद जारी किये गये हैं।
मंत्री ने बताया कि 50 बेड तक के नर्सिंग होम के वार्षिंक लायसेंस शुल्क की दर 5 हजार रूपये, 50 से 150 बेड तक के लिये 10 हजार रूपये और 150 से अधिक बेड के नर्सिंग होम, अस्पताल के लिये 25 हजार रूपये वार्षिक शुल्क निर्धारित किया गया है। नगर निगम आयुक्त भोपाल को नगरपालिक निगम भोपाल के 1 अगस्त 2022 के आदेश में नए आदेशानुसार संसोधन कर नगरीय विकास एवं आवास विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही नर्सिंग होम्स के नियमितिकरण के संबंध में भोपाल विकास योजना, 2005 में राजपत्र 28 सितंबर 2018 द्वारा किये गये उपांतरण में अधिभोग परिवर्तन शुल्क लिये जाने के बाद भी पुनः एक बड़ी राशि वार्षिक परिवर्तन शुल्क के रूप में नर्सिंग होम संचालकों को सम्पत्ति कर एवं अन्य करों के साथ देनी होती है, जिसको कम किया जाए।

Leave A Reply

To Top