MP के 8 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, आरेंज अलर्ट जारी, जबलपुर सहित 22 जिलों में यलो अलर्ट

0

भोपाल. एमपी के आठ जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकमी है. जिसके चलते आरेंज अलर्ट व जबलपुर सहित 22 जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार एमपी के नरसिंहपुर जिले में अगले 24 घंटों में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वही प्रदेश के 7 जिले  बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल व हरदा में अगले 24 घंटों में कही-कहीं पर भारी बारिश व बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भोपालए इंदौर, जबलपुर सहित राज्य के 22 जिलों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे मध्य प्रदेश में पहुंच चुका है. विभाग ने चेतावनी दी है कि मानसूनी गतिविधियों के कारण राज्य में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में भी वृद्धि हो सकती है
मौसम विभाग का यह भी कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपालए जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों परए रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर व इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा हुई.

Leave A Reply

To Top