72 Hoorain: सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

0

फिल्म ’72 हूरें’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है. सेंसर बोर्ड ने इसके ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए रिजेक्ट कर दिया है. अब फिल्म के ट्रेलर को थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा. ऐसे में मेकर्स इसे र्सि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज कर सकेंगे.

हालांकि ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की तरफ से पहले ही हरी झंडी मिल गई थी. अब मेकर्स ट्रेलर को आज यानी 28 जून को सुबह 11 बजे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. रचनात्मक स्वतंत्रता और सेंसरशिप को लेकर अब बहस छिड़ गई है और फिल्म के सह निर्माता अशोक पंडित ने इस पर नाराजगी जाहिर की है.

CBFC के इस फैसले से अशोक पंडित खासे खफा हैं.नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार करने के निर्णय की जवाबदेही सेंसर के सभी अधिकारियों की है. IFFI में इंडियन पैनोरमा सेक्शन में भी फिल्म ने प्राइज लिया है. आप कैसे उस फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने के लिए इनकार कर सकते हैं. सेंसर बोर्ड में कुछ गड़बड़ है और प्रसून जोशी जवाबदेह हैं.’

कैसे ले सकते हैं यह निर्णय?
अशोक पंडित का कहना था, ‘कुरान और पशु कल्याण के संदर्भ में हटाने के लिए कहा गया है, लेकिन यह अहम नहीं है. अहम बात यह है कि यह नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी है. फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में वही विजुअल्स हैं तो आप उसे रिजेक्ट कैसे कर सकते हैं? अब हम इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे, पहले इसे पीवीआर में रिलीज किया जाने वाला था.’

Leave A Reply

To Top