अंग्रेजी पढ़ाने के पहले खुद पढ़ेंगे शिक्षक

0

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षक अब अंग्रेजी भाशा बोलने का डिप्लोमा शिक्षा विभाग दिला रहा है। शिक्षक इसके तहत अंग्रेजी बोलना सीखेंगे उसके बाद बच्चों को न केवल अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे, बल्कि अंग्रेजी भाषा में दक्ष भी करेंगे।
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा में पारंगत करने की कवायद शुरू की गई है। प्रदेश के शासकीय स्कूलों के शिक्षक अंग्रेजी पाठ्यक्रम पढ़ेंगे। शिक्षक न सिर्फ अंग्रेजी बोलना सीखेंगे, बल्कि बच्चों को भी अंग्रेजी में बोलने और पढ़ने में दक्ष करेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी किया है। इसके लिए एनसीईआरटी द्वारा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश कोर्स संचालित किया जा रहा है। शिक्षकों से 10 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। इस पाठ्यक्रम को राज्य शिक्षा केंद्र और आंगल भाषा शिक्षण संस्थान की ओर से तैयार किया गया है। कोर्स के लिए सीटों की संख्या 30 रखी गई है। सभी जिले से आवेदन भेजने के निर्देश दिए गए हैं। 50 साल या उससे कम उम्र के शिक्षक कोर्स के लिए कर आवेदन सकेंगे। इसके साथ ही अंग्रेजी में पीजी की डिग्री, एक वर्ष का अंग्रेजी शिक्षण का अनुभव हो।

Leave A Reply

To Top