सब्जियों पर महंगाई की मार: टमाटर 160 रुपए के पार, हरी मिर्च और अदरक ने भी बिगाड़ा स्वाद

0

नई दिल्ली. देश में इस वक्त टमाटर महंगाई की आंसू रुला रहा है. देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें कहीं 100 से 120 रुपये प्रति किलो तो कहीं 120 से 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. मंगलवार को पूरे मुंबई के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत 160 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. व्यापारियों को आशंका है कि कुछ दिनों में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. ऐसे में बढ़ते सब्जियों के दामों ने आम जनता को महंगाई की मार दी।

वहीं अदरक 100-120 रुपये से 250-350 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं हरी मिर्च सामान्य 100 रुपये से अधिक 200-300 रुपये प्रति किलो पर जेब ढीली कर रही है. पश्चिम बंगाल में टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं कोलकाता में 148 रुपये. दिल्ली और चेन्नई में कीमतें क्रमशः 110 रुपये और 117 रुपये प्रति किलो थीं. बता दें कि पिछले दो हफ्ते में टमाटर पैदा करने वाले राज्यों से सप्लाई बाधित हुई है, जहां टमाटर की तुड़ाई और इसका ढुलाई पर असर पड़ा है.

सब्जियों के भाव देखें जाए तो इस समय सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के भाव में नजर आ रहा है। बारिश के चलते टमाटर के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। मध्यप्रदेश के रायसेन में टमाटर 160 रुपए किलो बिक रहा है। ये शहर प्रदेश में टमाटर जिला के नाम से जाना जाता है। यहां से टमाटर देश के अलावा नेपाल, दुबई तक भेजा जाता है। लेकिन, इस बार लागत तक नहीं निकली और किसान कर्जदार हो गए।

सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी एक मौसमी मामला है और इस वक्त कीमतें आम तौर पर ऊंची रहती हैं. अगले 15 दिनों में कीमतें नरम होने और एक महीने में सामान्य होने की उम्मीद है. देश के तमाम शहरों में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर बना हुआ है, टमाटर के साथ-साथ मिर्च ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

कुछ दिन पहले तक 40 से 50 रुपये किलो बिकने वाली हरी मिर्च के दाम अचानक से डबल हो गए हैं. थोक में 50 से 75 रुपये किलो मिर्च मंडी में बिक रही है. जबकि खुदरा में मिर्च का भाव 80 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. चेन्नई में हरी मिर्च 200 रुपये किलो हो गई है.

Leave A Reply

To Top