भोपाल। अस्पतालों में चिकित्सकों को अपनी उपस्थिति सार्थक एप पर दर्ज कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए हैं। इसके बाद भी कई चिकित्सक इस पर उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने बांड पत्र योजना अंतर्गत पदस्थ किए गए चिकित्सकों के लिए निर्देश दिए हैं कि अगर वे एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे तो उन्हें बांड अवधि पूरी करने का प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की अस्पताल में उपस्थिति के लिए जनवरी माह से सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज किया जाना आवश्यक किया है। इसके चलते अधिकांश अस्पतालों में बांड अवधि योजना के तहत पदस्थ किए गए चिकित्सक उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं। इसे लेकर अब स्वास्थ्य संचालनालय ने निर्देश जारी किए हैं कि जो चिकित्सक एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे, उन्हें बांड अवधि प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाए। बताया जा रहा है कि संचालनालय को पूर्व में यह शिकायतें मिल रही थी कि बांड अवधि योजना के तहत पदस्थ किए गए चिकित्सकां में से कई ऐसे चिकित्सक हैं, जो सीएमएचओ को जानकारी देकर अस्पताल पहुंचते ही नहीं हैं। अधिकांश चिकित्सक ड्यूटी से गायब रहते हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है।