भोपाल। प्रदेश में अपनी दस सूची मांगों को लेकर स्टाफ नर्स कल 10 जुलाई से हड़ताल पर जाएंगी। नर्सों की इस हड़ताल का असर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर पड़ सकता है।
प्रदेश की 50 हजार नर्सेस काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी। इससे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिगड़ सकती हैं। नर्सों का कहना है कि हमारी मांग है कि नर्स एवं अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों को 300 रुपए प्रति रात्रि आकस्मिक चिकित्सा भत्ता दिया जाए। साथ ही नर्सों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए, नर्सिंग स्टॉफ को पदोन्नति का भी लाभ दिया जाए। नर्सों ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा उनकी मांगों को पूरा किए जाने को लेकर कई बार आश्वासन दिया गया है, लेकिन उन वादों को कभी पूरा नहीं किया गया है। नर्सों का कहना है कि सरकार हर बार सिर्फ आश्वासन देती है। वादे पूरे नहीं किए जाते। इसी उपेक्षापूर्ण कार्य शैली को लेकर 10 जुलाई से पूरे प्रदेश में अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी।