हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज आज दुनिया के सबसे पॉपुलर स्टार हैं. उनकी फिल्मों को देखने का इंतजार फैंस को हमेशा से रहता है. अब एक्टर कुछ ही दिनों में फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रिकॉनिंग के पहले पार्ट के साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन में एक्टर इस समय बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक और टैलेंट से फैंस को इंप्रेस कर दिया. उन्होंने हिंदी में बातचीत की और उनके फैंस ये देखकर हैरान हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें इंटरव्यूअर, टॉम क्रूज की तारीफ कर रही है और कह रही है कि वे कई सारी भाषाएं जानते हैं और वे इतनी सारी भाषाएं कैसे बोल सकते हैं. इसके बाद इंटरव्यूअर ने टॉम को इंसिस्ट किया कि क्या वे हिंदी बोल सकते हैं. टॉम ने चैलेंज को तुरंत एक्सेप्ट किया. इस दौरान टॉम क्रूज ने बोला- नमस्ते, आप कैसे हैं?
अब टॉम क्रूज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. टॉम ने जिस तरह से हिंदी बोली वो सुनकर कोई भी ये मानने को तैयार नहीं है कि वे एक नौसिखिया हैं और हिंदी बोलना बिल्कुल भी नहीं जानते. वीडियो पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं और इंडियन फैंस की तो खुशी का ठिकाना नहीं है. टॉम ने दरअसल बिना अटके जिस तरह से हिंदी बोली वो देख सभी हैरान हैं.
बता दें कि टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रिकॉनिंग पार्ट 1 को 12 जुलाई, 2023 के दिन रिलीज किया जाएगा. फिल्म में टॉम के अलावा हेले एटवेल, पॉम क्लिमेंटिफ, रेबिका फेरगसन और सेमन पेग जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन क्रिस्टफर मेकक्वेरी ने किया है. साल 2024 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज किया जाना है.