नई दिल्ली. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत में 7 रुपये का इजाफा कर दिया है. दिल्ली में इसका रिटेल प्राइस 1773 रुपये से बढ़कर 1780 रुपये हो गया है. वहीं, घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1773 रुपये से बढ़कर 1780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
एजेंसी की तरफ से बताया गया कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. ऑयल कंपनियों की तरफ से पिछले चार महीने से लगातार कटौती की जा रही थी. 1 मार्च 2023 को सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये पर थी. उसके बाद अप्रैल में घटकर 2028 रुपये हुई, मई यह 1856.50 रुपये और 1 जून को 1773 रुपये हो गई. अब सिलेंडर के दाम में चार महीने बाद 7 रुपये की तेजी आई है.