पटवारी परीक्षा के परिणामों को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव

0

भाजपा सांसद ने कहा सरकार को करानी चाहिए जांच
भोपाल। पटवारी परीक्षा के परिणामों को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने परिणामों में गड़बड़ी की आशंका जताई है। इसे लेकर भाजपा के सांसद विवेक ष्शेजवलकर ने कहा है कि अगर इसमें घोटाले की आशंका है तो सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। यह गंभीर मामला हो सकता है।
प्रदेश में कुछ माह पूर्व पटवारी परीक्षा के परिणाम घोशित हुए थे। इन परिणामों को लेकर  कांग्रेस के वरिश्ठ नेता और पूर्व प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंनेएक ही सेंटर से एक हज़ार ज्यादा अभ्यर्थियों के चयनित होने पर आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि, ’ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की मेरिट लिस्ट आई जिसकी आशंका थी वो सच हुई, टॉप 10 में से 7 बच्चों का सेंटर एनआईआई कॉलेज ग्वालियर है, 9 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों का सेंटर एनआरआई कॉलेज था। ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है व उनके इंग्लिश में 25/25 आये हैं। यादव ने सरकार पर भी हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है। अरुण यादव ने कहा कि, ’एक ही सेंटर से इतने टॉपर्स का आना, लगभग सबके हिंदी में हस्ताक्षर होना घोटाले की शंका को गहरा कर रहा है। शिवराजजी व्यापमं का नाम बदलने से घोटाले बन्द नहीं होते उसके लिए कार्यवाही करना पड़ेगी। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएं क्योंकि इसमें भी घोटाला हुआ है।
सरकार को लेना चाहिए संज्ञान में
अरूण यादव द्वारा जताई आशंका को लेकर ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की शंकाएं अगर सामने आ रही है तो यह बहुत गंभीर मामला है। सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए, जिससे लोगों का भरोसा इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में बना रहे।

Leave A Reply

To Top