छात्राओं से अश्लीलता, डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार

0

भोपाल।  मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के डिप्टी कलेक्टर सुनिल कुमार झा को स्कूली छात्राओं के साथ अश्लीलता करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। झा पर एट्रोसिटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट और 354 की आईपीसी धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मध्यप्रदेश में आदिवासी अत्याचार के मामलों को लेकर सरकार और भाजपा की चिंता कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। सीधी में हुई घटना के बाद अब आदिवासी जिले झाबुआ में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। झाबुआ के डिप्टी कलेक्टर संजय झा पर स्कूली छा़त्राओं से अश्लीलता करने का आरोप लगा था। डिप्टी कलेक्टर रविवार को झाबुआ के नवीन अनिसूचति जनजाति कन्या छात्रावास का निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार झा ने छात्राओं से बातचीत की, जिसमें कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि डिप्टी कलेक्टर द्वारा उनके साथ बातचीत में उनके साथ अश्लीलता की। गलत तरीके से छूने के आरोप भी छात्राओं ने लगाए। डिप्टी कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद आज उन्हें पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। डिप्टी कलेक्टर की गिरफतारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
रात को ही कर दिया था निलंबित
घटना को लेकर छात्राओं ने पुलिस थाने में एफआईआर कराई। इसमें छेड़छाड़ की धाराओं के साथ एससीएसटी एक्ट व पाक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गईं। वहीं, जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच कराई और प्रतिवेदन संभागायुक्त पवन शर्मा को भेजा गया। संभागायुक्त ने रात को ही डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार झा को निलंबित कर दिया। घटना के बाद डिप्टी कलेक्टर के प्रति जिले में आक्रोश व्याप्त होने से पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

Leave A Reply

To Top