MP में 25 जुलाई से फिर भराए जाएगे लाड़ली बहना योजना के फार्म, CM ने की घोषणा, एक हजार रुपए की दूसरी किश्त भी जारी की

0

इंदौर. एमपी में उन लाड़ली बहनों को फिर एक मौका मिला है जो योजना के फार्म भरने से वंचित रह गई थी. 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना के फार्म भराए जाएगें. इस आशय की घोषणा सीएम शिवराजसिंह ने इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर आयोजित कार्यक्रम में की है. उन्होने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त के एक-एक हजार रुपए खातों में ट्रांसफर कर दिए. कार्यक्रम में पहुंचते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के बीच जाकर उन्हे साष्टांग प्रणाम किया.

इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि महीने की दस तारीख महिलाओं सम्मान व शान का दिन है. सीएम ने यह भी कहा कि जो महिलाएं लाड़ली बहना योजना से वंचित रह गई है. उनके लिए योजना के फार्म 25 जुलाई से फिर से भरवाना शुरु किए जाएगा. जिसमें 21 साल की बहनों व जिन घरों में ट्रैक्टर है उन परिवारों की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा. आज एमपी में सवा करोड़ महिलाओं के खाते में रुपया पहुंचा है. सीएम श्री चौहान विमान एयरपोर्ट से लेकर गांधी नगर चौराहा होते हुए सुपर कॉरिडोर स्थित कार्यक्रम स्थल तक रोड शो में शामिल हुए. इस दौरान लाड़ली बहनें जगह-जगह स्वागत कर रही हैं. रोड शो के मार्ग में 11 मंच से 11 हजार लाड़ली बहनों ने लाठी के साथ सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया. इसके अलावा सीएम ने आवास योजना के दिव्यांग हितग्राही दंपती को घर की चाबी सौंपी. लाड़ली लक्ष्मी योजना की दो हितग्राही बच्चियों सहित अन्य को प्रमाण पत्र वितरित किए.

मुख्य बिन्दु-
-26 जुलाई को 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले प्रदेश के सभी स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिया जाएगा.
-12वीं में पूरे स्कूल में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी.
-गांव में स्कूल नहीं होने पर दूसरे गांव के स्कूल जाने वाले छात्रों को साइकिल खरीदने दिए जाएगे 4500 रुपए.
-21 साल की बहनों व जिन घरों में ट्रैक्टर है उन परिवार की बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा.

Leave A Reply

To Top