जब एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने करवाया टॉपलेस फोटोशूट, मच गई थी सनसनी

0

एक्ट्रेस एवलिन शर्मा का आज जन्मदिन है. रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस एवलिन शर्मा गजब की खूबसूरत हैं. एवलिन के चर्चे उस वक्त सुर्खियों में रहे जब एक्ट्रेस ने एक मैग्जीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था.

एवलिन शर्मा ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं. एवलिन अपनी खूबसूरत से आज भी लोगों के दिलों में बसती है. जवां दिलों की धड़कन एवलिन की हर अदा पर लाखों दिल फिदा हैं. ये जवानी है दीवानी में एवलिन ने लारा का रोल प्ले किया है. उनका किरदार भले ही छोटा था लेकिन उनकी खूबसूरती देख रणबीर कपूर का दिल भी फिसल गया.

एवलिन जर्मनी में पैदा हुई, लेकिन उनके पापा पंजाबी-हिंदू हैं और मां जर्मन हैं. एवलिन 37 साल की हो चुकी हैं और 2 बच्‍चों की मां हैं. एवलिन ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. बतौर मॉडल उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया है. फिल्मों से ब्रेक लेकर एवलिन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रही है. एवलिन अपने पति और बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है. सोशल मीडिया पर एवलिन के 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Leave A Reply

To Top