नेमावर TI राजाराम के परिवार को मिलेगी एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि, सीएम शिवराज सिंह का ऐलान

0

देवास। रविवार को जामनेर नदी (Jamner river) में शव निकालने के दौरान फर्ज निभाते हुए टीआई राजाराम वात्सले (TI Rajaram Vatsale) ने अपनी जान गंवा दी ​थी। इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए सीएम शिवराज ने टीआई राजाराम के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि देने की घोषणा दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनका राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे मंत्री प्रेम सिंह पटेल
आपको बात दें देवास के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि देने की घोषणा शिवराज सिंह चौहान ने की है। साथ ही उन्होंने इस घटना ट्वीट कर दुख जताया था। टीआई राजाराम रविवार को जामनेर नदी से शव निकाल रहे थे। इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान से किया जाएगा। जिसमें राज्य शासन की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

क्या था पूरा मामला
घटना देवास (Dewas News) की है। जहां नेमावर थाना प्रभारी राजा राम वास्कले की फर्ज निभाते हुए जान कुर्बान कर दी। दरअसल थाना प्रभारी राजाराम वास्कले को जामनेर नदीं में एक अज्ञात शव होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद राजाराम वास्कले पुलिसकर्मियों के साथ नदी से शव निकालने पहुंचे थे। लेकिन नदी से शव निकालते वक्त थाना प्रभारी वास्कले उसमें डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से थाना प्रभारी को नदी से बाहर तो निकाल लिया, लेकिन तुरंत अस्पताल ले जाने के बावजूद भी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। क्षेत्रीय नेताओं और पुलिस बल के साथ लोगों ने थाना प्रभारी राजाराम वास्कले को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दुखद घटना पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था।

Leave A Reply

To Top