भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए रेलवे बोर्ड ने तीन भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों को देने की अनुमति दे दी है। इन तीन भारत गौरव ट्रेनों से 18,480 तीर्थ यात्री उक्त योजना अन्तर्गत विभिन्न तीर्थ यात्राओं पर जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के हजारों लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को और भी सुगम और सुविधाजनक बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड ने 2 अगस्त से 10 अक्टूबर तीन “भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों” की अनुमति दे दी है। भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों में गरम ख़ाना बनाने की सुविधा है। अब इन तीन भारत गौरव ट्रेनों से 18,480 तीर्थ यात्री उक्त योजना अन्तर्गत विभिन्न तीर्थ यात्राओं पर जा सकेंगे।
गौरतलब है कि बीते महीनों में उक्त योजना में संचालित रेलवे की सामान्य ट्रेनों में गर्म ख़ाना पैंट्री सर्विसेज़ संपूर्ण देश में बंद किए जाने से योजना के तीर्थ यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को देखते हुए धर्मस्व विभाग प्रदेश सरकार द्वारा भारत गौरव पर्यटन ट्रेन को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवंटित किए जाने का अनुरोध रेलवे बोर्ड से किया था।