राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या में जनवरी 2024 में कमरे बुक कराने होड़, होटल फुल, वेटिंग में बुकिंग

0

अयोध्या. अयोध्या में जनवरी में होने वाले सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनने के लिए राम भक्तों में बेहद उत्साह है. यही वजह है कि यहां के होटलों में अभी से ही होटलों में बुकिंग होने लगी है. तो वहीं जिला प्रशासन अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने को लेकर होमस्टे/पेइंग गेस्ट योजना के तहत भवन स्वामियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहा है. जनवरी 2024 के लिए अधिकांश होटलों के कमरे फुल हो गए हैं। कुछ होटलों ने वेटिंग में भी बुकिंग शुरू कर दी है। ज्यादातर लोग मंदिर के समीप बने होटलों में रुकने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

राम नगरी में जहां एक तरफ रामलला के भव्य और दिव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य प्रगति पर है, तो वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से रामलला को गर्भ गृह विराजमान करने की तारीख को लेकर भी हलचल तेज है. इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले राम नगरी में 1000 भवन स्वामियों को प्रेरित कर पेइंग गेस्ट योजना के तहत जोड़ा जाएगा. इस योजना के अंतर्गत अभी तक अयोध्या के 41 भवन स्वामियों को जोड़ा गया है. और उन्हें पंजीकरण प्रमाणपत्र वितरित किया गया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट सुविधा भी आरंभ करने जा रहा है. श्रद्धालुओं की मदद के लिए यूजर फ्रेंडली मोबाइल एप और वेब पोर्टल लांच किया जा रहा है, जिसके माध्यम से तीर्थयात्री निर्बाध गति से अपनी पसंद के होमस्टे पेइंग गेस्ट में बुकिंग कर सकेंगे.

राम नगरी में जनवरी में कमरे बुक करने की होड़ मची हुई है.सबसे ज्यादा मारामारी राम मंदिर के निकट होटलों को लेकर है. एक होटल मालिक ने बताया कि हर रोज करीब 15 से 20 कॉल ऐसी आती है जो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सप्ताह में भारी संख्या में कमरे चाहते हैं.

Leave A Reply

To Top