WI vs IND: भारत ने पहली पारी में बनाये 438 रन, वेस्टइंडीज 1 विकेट पर 86 रन

0

पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच क्वीन पार्क में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम का दबदबा तो देखने को मिला है। साथ ही वेस्टइंडीज ने भी अंत में अपनी बल्लेबाजी से खेल में अच्छी वापसी की। भारत 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जबकि वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन के खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए। मैच के पहले दिन टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली 87 रन बनाकर वापसी पवेलियन लौटे थे। ऐसे में उन्होंने दूसरे दिन आते ही शतक जड़ दिया।

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का 76वां और टेस्ट में 29वां शतक ठोका। किंग कोहली ने खेली गई 121 रन की पारी में 11 चौके जड़े थे। कोहली के बल्ले से विदेशी जमीन पर यह तकरीबन 5 साल बाद पहला शतक था। उन्होंने इससे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पार्थ में सेंचुरी बनाई थी। 2023 में कोहली का यह तीसरा शतक था। विराट ने पहले टेस्ट में भी 76 रन की अच्छी पारी खेली थी लेकिन वह उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए थे।

IFrame

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली का पिच पर खूब साथ निभाया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। कोहली और जड्डू के बीच 159 रन की शानदार साझेदारी हुई। जडेजा ने 5 चौकों की मदद से 152 गेंदों का सामना कर 61 रन बनाए। वहीं कोहली-जडेजा के बाद अंत में आकर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह गेंदबाज के साथ-साथ एक गजब के बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 78 गेंदों में 8 चौके जड़ते हुए 56 रन बनाए। अश्विन के रूप में आखिरी विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Leave A Reply

To Top