ट्रांसपोर्टर हुए लामबंद, 8 अगस्त को बुलाई महापंचायत

0
भोपाल।  प्रदेश की सीमाओं पर बने चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली को बंद करने के लिए ट्रांसपोर्ट लामबंद हो गए हैं। सभी जिलों में परिवहन उद्योग से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारी 8 अगस्त को भोपाल में महापंचायत करेंगे। इसमें चेक पोस्ट के विरोध में आंदोलन शुरू करने की योजना पर मंथन किया जाएगा।
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) द्वारा भोपाल में महापंचायत बुलाई गई है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से परिवहन उद्योग से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारी जुटेंगे। बैठक में 15 अगस्त के बाद होने वाले संभावित आंदोलन की रूपरेखा पर मंथन किया जाएगा। एआइएमटीसी के पूर्व अध्यक्ष बल मलकीत सिंह और सीएल मुकाती ने बताया कि विगत दिनों भोपाल में परिवहन मंत्री के साथ बैठक में हमने 15 अगस्त तक चेक पोस्ट पर निर्णय करने का समय दिया है। यदि इस पर निर्णय नहीं लिया जाता है, तो ट्रांसपोर्टर लामबंध होकर आंदोलन और अन्य निर्णय लेंगे। शुक्रवार को हुई बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महापंचायत की रूपरेखा पर मंथन किया।

Leave A Reply

To Top