ढाका. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बांग्लादेश का दौरा कोई खास नहीं रहा. वनडे सीरीज में जीत की स्थिति में होकर भी उसे 1-1 से ड्रॉ के लिए मजबूर होना पड़ा. अगर इतना भी काफी नहीं था तो आखिरी वनडे मैच में टीम की कप्तान कौर ने ऐसी हरकत की, जिसने सबको चौंका दिया. उन्होंने तीखे बयान भी दिये और इन सबका खामियाजा उन्हें कड़ी सजा के रूप में भुगतना पड़ सकता है.
भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में शनिवार 22 जुलाई को वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. ये मैच बेहद रोमांचक था, जिसमें बांग्लादेश की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में पहली बार कोई शतक लगा. इसके बाद भारतीय टीम ने अच्छी स्थिति में होकर जीत का मौका गंवा दिया और मैच आखिरी ओवर में टाई पर खत्म हो गया.
मैच के टाई होने का असर ये हुआ कि भारतीय टीम को वनडे सीरीज बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि, भारतीय बैटिंग के दौरान एक ऐसा मौका भी आया, जिस पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने अपना आपा खो दिया. नाहिदा अख्तर की गेंद पर हरमनप्रीत को अंपायर ने कैच आउट करार दिया. हालांकि ऐसा लग रहा था कि गेंद उनके पैड से लगकर स्लिप फील्डर के पास गई थी. अंपायर ने जैसे ही आउट देने के लिए उंगली उठाई, हरमनप्रीत को गुस्सा आ गया. भारतीय कप्तान ने इसी गुस्से में विकेट पर बल्ला मार दिया, जिससे एक स्टंप गिर गया. इतना ही नहीं, हरमनप्रीत ने वापस लौटते हुए अंपायर को भी कुछ कहा.
इस बवाल की एक बड़ी वजह सीरीज में DRS की फेसिलिटी का नहीं होना था. इसी कारण हरमनप्रीत DRS नहीं ले सकीं और फैसला बदलने का विकल्प उनके पास नहीं था. इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया. अगर इतना काफी नहीं था, तो मैच के बाद भी उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की. पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हरमनप्रीत ने साफ कहा कि इस सीरीज में अंपायरिंग का स्तर अच्छा नहीं था और कई फैसले एकदम घटिया थे. उन्होंने आगे कहा कि दोबारा बांग्लादेश का दौरा करने पर टीम इंडिया इन बातों का ध्यान रखेगी.