महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पर अमिताभ बच्चन का 13 साल पुराना ट्वीट वायरल

0

महानायक अमिताभ बच्‍चन को लेकर दीवानगी तब भी थी और आज भी है। आज 80 साल की उम्र में भी अमिताभ एक्‍ट‍िव हैं। हाल ही उन्‍होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ की शूटिंग शुरू की है। प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ उनकी ‘कल्‍क‍ि 2898 AD’ भी रिलीज की तैयारी कर रही है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्‍चन का एक 13 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स को लेकर एक सवाल पूछा है। लोग हैरान हैं कि आख‍िर बिग बी को सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल करने की जरूरत क्‍यों पड़ी!

अमिताभ बच्‍चन का ट्वीट 12 जून 2010 का है। जो उन्‍होंने दोपहर 3:24 बजे किया था। इसमें बिग बी लिखते हैं, ‘अंग्रेजी भाषा में, ‘ब्रा’ एकवचन और ‘पैंटी’ बहुवचन क्यों है?’
इस 13 साल पुराने ट्वीट के वायरल होते ही लोग अपना सिर खुजलाने लगे हैं कि आख‍िर ऐसी क्‍या नौबत आ गई कि अमिताभ को ऐसा सवाल करने की जरूरत पड़ी। एक यूजर ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘अमितजी, यह आपका कैसा व्यवहार है?’

एक अन्य ने लिखा है, ‘आखिरकार आपको यही एक सबसे महत्वपूर्ण सवाल लगा?’ एक तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘आप जैसे गरिमा वाले इंसान को इस तरह के सवाल पूछना शोभा नहीं देता, आपको इस पर माफी मांगनी चाहिए।’ खैर, वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ पिछली दफा ‘ऊंचाई’ और ‘गुडबाय’ फिल्‍म में नजर आए थे। आगे उनकी झोली में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत’, प्रभास और दीपिका के साथ ‘कल्‍क‍ि 2898 AD’ और ‘द इंटर्न’ की रीमेक फिल्‍म भी है।

Leave A Reply

To Top