इसरो की एक और सफल उड़ान: पीएसएलवी के जरिए अंतरिक्ष में सिंगापुर के 7 सैटेलाइट किए लॉन्च

0

श्रीहरिकोटा। अपने पुराने तरीके से ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो ने आज एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया। इसरो ने अपने वर्क हॉर्स कहे जाने वाले पीएसएलवी सी-56 रॉकेट से सिंगापुर के 7 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में सफलता से स्थापित कर दिया। सुबह 6.30 बजते ही पीएसएलवी के इंजन गरज उठे। नारंगी और पीले रंग की आग उस इंजन से निकलने लगी। रॉकेट अपने लॉन्च पैड से ऊपर उठा और तेजी से अंतरिक्ष की ओर बढ़ गया। कुछ मिनट बाद ही रॉकेट ने बेहतरीन तरीके से एक के बाद एक सभी 7 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में उनकी कक्षा में पहुंचा दिया।

इसरो ने PSLV-C56 रॉकेट आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया है. पीएसएलवी 44.4 मीटर लंबा है. इस साल अप्रैल में इसरो ने पीएसएलवी-सी55/टीलियोस-2 का सफल मिशन भी लॉन्च किया था.
बता दें कि PSLV-C56 न्यूस्पेस इंडिया लिमेटिड का मिशन है. पीएसएलवी-सी56 के जरिए सिंगापुर का जो उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा गया है, उसका पूरा नाम रडार मेपिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट डीएस-एसएआर है. इस मिशन को लेकर इसरो ने बताया है कि सिंगापुर के डीएस-एसएआर उपग्रह डीएसटीए का वजन 360 किलो है. इसको सिंगापुर से भारत की साझेदारी के तहत विकसित किया गया है.

सिंगापुर की अलग-अलग एजेंसियां करेंगी इसका इस्तेमाल- इसरो ने बताया है कि लॉन्च के बाद सिंगापुर सरकार की अलग-अलग एजेंसियां इस उपग्रह का इस्तेमाल करेंगी. इसरो ने यह भी बताया कि इस मिशन के साथ ही हमारे विश्वसनीय रॉकेट पीएसएलवी ने 58वीं बार उड़ान भरी है. साथ ही इसने कोर अलोन कॉन्फ़िगरेशन के साथ 17वीं बार उड़ान भरी है. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने इस मिशन के लिए इसरो को बधाई दी है. गौरतलब है कि पीएसएलवी को इसरो का वर्कहॉर्स कहा जाता है. यह लगातार उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में इंस्टॉल करने का काम कर रहा है.

कौन-कौनसे सात सैटेलाइट अंतरिक्ष में जा रहे?

डीएस-एसएआर
वेलोक्स-एएम 23
3यू नैनोसैटेलाइट
ओआरबी-12 स्ट्राइडर
एआरसीएडीई (एटमॉस्फेरिक कपलिंग और डायनेमिक्स एक्सप्लोरर)
गैलासिया-2
प्रायोगिक उपग्रह स्कूब-2

Leave A Reply

To Top