सोमवार से मिलने लगेगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश

0

पुलिस महानिदेशक ने दिए अधिकारियों को निर्देश
भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश अगले सप्ताह सोमवार से मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद आज राज्य के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं कि साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था अगले समप्ताह सोमवार से लागू की जाए।
पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक अवकाश से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख पाएंगे साथ ही परिवार के लिए भी समय निकाल पाएंगे। साप्ताहिक अवकाश से निश्चित तौर पर सभी पुलिसकर्मी नई ऊर्जा के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े सभी जोनल एडीजी, आईजी, इंदौर एवं भोपाल के पुलिस आयुक्त को डीजीपी सक्सेना ने इस व्यवस्था को सोमवार से लागू करने के निर्देश दिए। पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिश-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ला एंड आर्ड की स्थिति में पर्याप्त रहे पुलिस बल
पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में रोस्टर सिस्टम बनाकर प्रभावी रूप से इसका क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी मैदानी पुलिस कर्मचारियों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि थानों में छुट्टी का रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध हो। साथ ही पर्याप्त महिला पुलिस बल मौजूद हो ताकि पीड़िताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave A Reply

To Top