Jiobook Laptop: जियो ला रहा अब तक का सबसे सस्ता लेपटॉप

0

अगर आप कम कीमत पर अच्छा और तगड़ा लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। रिलायंस जियो भारत में अपना जियो बुक लैपटॉप लॉन्च करने जा रहा है। 31 जुलाई को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन पर ये लांच होगा। अगर कलर की बात करें तो ये आपको नीले रंग में मिलेगा। तो अगर आप भी इस लैपटॉप को खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं क्या है इस के फीचर्स…

रिलायंस जियो के इस जिओ बुक लैपटॉप के लुक की बात करें तो ये नीले रंग में आपको मिलेगा। कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ ये ग्राहकों को मिलेगा। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि लांच होने जा रहा ये लैपटॉप हर उम्र और हर क्षेत्र (उत्पादकता, मनोरंजन और खेल) से जुड़े लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा। लैपटॉप  को लेकर कंपनी का ये भी कहना है कि ये एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग, हाई-डेफिनिशन वीडियो की स्ट्रीमिंग और विभिन्न सॉफ्टवेयर के अलावा भी काफी चीजों को संभाल सकता है।

लेपटॉप से जुड़ी खास बातें 

  1. Jio लैपटॉप 990 ग्राम का बताया जा रहा है.
  2. 5,000mAh की बैटरी इस लैपटॉप में मिलेगी जो कि एक बार चार्ज होने के बाद 8 घंटे तक चलेगी.
  3. लैपटॉप में पैसिव कूलिंग सपोर्ट दिया जाएगा जिससे की ये गर्म नहीं होगा.
  4. लैपटॉप में 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई मिनी के अलावा दूसरे कनेक्टिविटी विकल्प मिलेंगे।

Leave A Reply

To Top