नई दिल्ली. ओडिशा के बेहरामपुर में बिजली के मीटर की रीडिंग लेने वाले एक शख्स की कुल्हाड़ी नुमा हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (52) के रूप में हुई है. मीटर रीडिंग को लेकर उसका आरोपी गोबिंद सेठी (60) से विवाद हो गया था. दोनों पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोबिंद ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी टाटा पावर साउथ ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के लिए काम करते थे. वो कंपनी के कर्मचारी नहीं थे. कंपनी ने मीटर रीडिंग का काम आउट-सोर्स किया हुआ था.
यह वारदात तारासिंगी पुलिस स्टेशन के इलाके के अंतर्गत कुपती गांव की है. पड़ोस के गांव में रहने वाले मृतक लक्ष्मी नारायण मीटर रीडिंग के लिए आए हुए थे. पुलिस का कहना है कि दोनों में मीटर की सही रीडिंग को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान सेठी ने एक कुल्हाड़ी नुमा हथियार से त्रिपाठी पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की भतीजी ने अपने बयान में बताया है कि सेठी बढ़े हुए बिल से नाराज था. हालांकि उसका कहना है कि बात मारपीट तक उस वक्त पहुंची जब लक्ष्मी नारायण ने सेठी की पत्नी से बदतमीजी की.
गंजम के एसपी जगमोहन मीणा ने बताया, ‘स्थानीय लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी थी. लोकल पुलिस ने आरोपी को लोगों से बचाया, जिसके बाद उसे एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि मीटर रीडिंग को लेकर यह झगड़ा शुरू हुआ था. हालांकि घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है. आरोपी के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.’