अब छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे कथा

0
भोपाल।  छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद अब प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुनाएंगे। छिंदवाड़ा में पांच दिवसीय धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रदीप मिश्रा की कथा की तारीख तय हो चुकी हैं। वे 5 से 9 सिंतबर तक कथा करेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कथा करने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अब प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा में कथा करने के लिए बुलाया है। छिंदवाड़ा में अब पंडित प्रदीप मिश्रा का दरबार सजेगा। प्रदीप मिश्रा कमलनाथ के लिए 5 दिनी कथा करेंगे।’ कथावाचक प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा में 5 दिनों तक कथा प्रस्तुत करेंगे। कमलनाथ और नकुलनाथ द्वारा प्रदीप मिश्रा की कथा से सतत चर्चा और जिलेवासियों की ओर से विनम्र अनुरोध के बाद प्रदीप मिश्रा ने 5 से 9 सितंबर का समय तय किया है।

Leave A Reply

To Top